नई दिल्ली। एमएसपी समेत मांगों को लेकर सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दो दिनों के लिए दिल्ली कूच को टाल दिया है। किसान संगठन शुक्रवार शाम को बैठक करके आगे की रणनीति बनाएंगे। उधर, मजदूर संगठनों ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ 23 फरवरी को देशभर में “काला दिवस’ मनाने की घोषणा की है। इंटक, एआईटीयूसी, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी केंद्रीय ट्रेड यूनियन ने अपने साझे बयान में पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। बुधवार को प्रदर्शन के दौरान एक किसान की मौत हो गई थी।
उधर, केंद्र सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए गन्ने के खरीद मूल्य में 8% की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। गन्ने का प्रति क्विंटल खरीद मूल्य 315 रुपए से बए़कर 340 रुपए हो जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे गन्ने की ऐतिहासिक कीमत बताया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से देश के 5 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा होगा।
सरकार ने किसानों को खुश करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। चौथे दौर की बातचीत विफल होने के बाद किसान दिल्ली कूच करने पर अड़े थे।
सरकार ने किसानों को पांचवें दौर की बातचीत करने का भी आॅफर दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि दिल्ली मार्च को दो दिनों के लिए टाल दिया गया है। शुक्रवार शाम को आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी। कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने आंदोलनकारी किसानों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने की अपील की है। कृषि मंत्री ने पांचवे दौर की बातचीत के लिए किसानों को आमंत्रित किया है।