वलसाड। बुधवार शाम को वाघलधारा के पास नेशनल हाईवे नं. 48 पर केमिकल से भरे टैंकर के पलटते ही भीषण आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। टैंकर में केमिकल होने के कारण आग ने विकराल स्वरूप ले लिया। आग इतनी विकराल थी कि टैंकर के पीछे आ रही दो कार भी चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हाईवे पर दोनों आेर वाहनों को रोक दिया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद टैंकर से एक शव मिला है। एक शव बाहर से मिला है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पहचान करने में जुट गई।
ड्राइवर टैंकर में अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ लेकर मुंबई से अहमदाबाद की ओर जा रहा था, तभी वलसाड में वाघलधारा के पास टैंकर सड़क पर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई। वहीं, टैंकर के पीछे आ रही दो कार भी आग की चपेट में आ गई। डीएसपी वीएन दवे ने बताया कि अग्निकांड में झुलसे हुए दो शव पाए गए हैं। पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों शवों की पहचान की जा रही है।
वलसाड में नेशनल हाईवे नं. 48 पर केमिकल से भरे टैंकर के पलटते ही लगी भीषण आग, 2 की मौत
RELATED ARTICLES