जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने की घोषणा की है। अब उनका काफिला भी टैफिक सिग्नल पर रुकेगा। इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। वीआईपी कल्चर के कारण पहले से कई रास्ते बंद कर दिए जाते थे, इससे आम लोगों को आने-जाने में परेशानी होती थी। प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है।