सूरत। बीआरटीएस की बसों को हाईटेक बनाया गया है। 22 जनवरी को नवसारी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई बसों का लोकार्पण करेंगे। बीआरटीएस में 12 मीटर लंबी 150 एसी बसों को जल्द ही शामिल किया जाएगा। इसमें से 75 बसें इस महीने के अंत तक रूट पर आ जाएंगी। शेष 75 बसें मार्च में आएंगी। इन बसों की खासियत यह है कि इन्हें मौजूदा समय की जरूरत के अनुसार बनाया गया है। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियाें को बस में ट्रेस किया जा सकेगा। नई बसों में यात्रियों के आने-जाने की पूरी जानकारी रिकॉर्ड होगी। यात्रियों को एसी, जीपीएस समेत अनेक सुविधाएं मिलेंगी। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ड्राइवरों को सिम्युलेटर मशीन पर ट्रेनिंग दी गई है। नई तकनीक से ड्राइवरों को फायदा होगा और बीआरटीएस रूट में होने वाली दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकेगा। अलथाण डिपो में ड्राइवरों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
बीआरटीएस की नई बसों में 32 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। इसमें फायर सेफ्टी के सभी मापदंडों को पूरा किया गया है। आग लगने पर अंदर बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं होगा और तेजी से आग को कंट्रोल भी किया जा सकेगा। बस में कैमरे भी लगाए गए हैं।
शहर में अलग-अलग रूट पर दौड़ने वाली बसों को ट्रेस करने के लिए जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। बस धीमी गति से चल रही है या ओवरस्पीड में दौड़ रही है, इसकी मॉनिटरिंग भी हो सकेगी।