सुल्तानपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि केस में सुल्तानपुर कोर्ट ने जमानत दे दी है। राहुल गांधी मंगलवार को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश हुए थे। साल 2018 में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी पर सुल्तानपुर की अदालत में मानहानि का केस चल रहा है। एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी अमेठी रवाना हो गए। बता दें, राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ा न्याय यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश में हैं।
अधिवक्ता संतोष पांडे ने बताया कि राहुल गांधी को 25-25 हजार की सिक्योरिटी और 25 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत दी गई। आगे की तारीख अभी नहीं मिली है।