जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू के दौरे पर हैं। जम्मू में एम्स समेत 30,500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही पीएम मौलाना आजाद स्टेडियम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री की जम्मू यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। साल 2019 में धारा-370 को निरस्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी जम्मू यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी चिनाब नदी पर बसे दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन भी करेंगे। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूल रेलवे लिंक परियाेजना के अंतर्गत इस पुल काे बनाया गया है।