सूरत। पुलिस शहर में “नो ड्रग्स इन सिटी’ अभियान चला रही है। वहीं, पान की दुकानों में धड़ल्ले से ई-सिगरेट बेचे जा रहे हैं। बिना चेतावनी के सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ पुलिस भी सख्त रवैया अपना रही है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने रांदेर में पान की दुकान में दबिश देकर बिना चेतावनी सिगरेट बेच रहे दुकानदार को गिरफ्तार किया है। दुकानदारों को- “सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है’ इस प्रकार की चेतावनी लगाना जरूरी है।
एसओजी की टीम बिना चेतावनी सिगरेट बेचने, ई-सिगरेट, ई-हुक्का बेचने वाले दुकानदारों, टोबैको प्रोडक्ट के थोक विक्रताओं पर कड़ी नजर रख रही है। इसी बीच एसओजी को खुफिया जानकारी मिली कि रांदेर के गोमती नगर में पान की दुकान पर बिना चेतावनी सिगरेट की बिक्री होती है। एसओजी की टीम ने दुकान में दबिश देकर दुकानदार अबुजर अब्दुल फासिब खान(निवासी- फातिमा रेजिडेंसी, रांदेर) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।