नई दिल्ली। सोमवार को शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक हुई। बैठक में किसानों ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। किसान 21 फरवरी को दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं। किसानों का कहना है कि सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार 23 फसलों पर एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करे। सरकार की ओर से जो प्रस्ताव आया है उससे किसानों को कुछ फायदा नहीं होगा। सोमवार को बैठक के बाद किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार का प्रस्ताव किसानों के पक्ष में नहीं है। किसान नेताओं ने कहा कि हम 21 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे। सरकार से आगे कोई बातचीत नहीं होगी। बता दें, रविवार को केंद्रीय मंत्रियों और किसानों के बीच चौथे राउंड की बातचीत हुई थी। बैठक में कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद मौजूद थे। किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकराते हुए दो दिन का समय दिया है। किसानों का कहना है कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम दिल्ली कूच करेंगे।