सूरत। स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने जहांगीर पुलिस सीमा में दबिश देकर 8 लाख रुपए की शराब जब्त की है। सेल ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। शराब के धंधे में शामिल महिला समेत दो को वॉन्टेड घोषित किया है। स्टेट मॉनिटरिंग सेल को खुफिया सूचना मिली थी कि जहांगीरपुरा-डभोली ब्रिज के नीचे बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी होती है। माॅनिटरिंग सेल की टीम ने दबिश देकर बिलाइती शराब की 1849 बोतलें जब्त की। इसकी कुल कीमत 2लाख,62 हजार, 990 रूपए है। इसके अलावा दो मोबाइल (कीमत 7 हजार), पांच गाड़ियां(कीमत 4लाख, 70 हजार)समेत 8लाख, 2 हजार, 990 रुपए का सामान जब्त किया। मॉनिटरिंग सेल की टीम ने मौके से जॉनी उर्फ जॉन जामू राठौड और जयेश विजय राठौड को गिरफ्तार कर परेश महादेव और एक महिला को वॉन्टेड घोषित किया है।
