सूरत। कापोद्रा थाने की सर्वेलेंस टीम ने एक शातिर स्नेचर को गिरफ्तार किया है। स्नेचर महिलाओं को अकेली पाकर उनके गले से चेन छीनकर बाइक पर फरार हो जाता था। पुलिस ने स्नेचिंग में इस्तेमाल बाइक और मोबाइल फोन सकेत सामान जब्त किया है। सर्वेलंस की टीम मोबाइल स्नेचिंग के मामलों को सुलझाने के लिए वर्कआउट कर रही थी, इसी बीच खुफिया जानकारी के आधार पर चेन स्नेचिंग करने वाले फेनिल पुत्र मुकेश भालाडा(निवासी- स्वमी नारायण नगर, कापोद्रा) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने स्नेचर से पूछताछ करके एक बाइक, मोबाइल और नकदी समेत 89 हजार, 500 रुपए का सामान जब्त किया। पुलिस ने कापोद्रा थाने में दर्ज स्नेचिंग की दो गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने बताया कि स्नेचर ओवर ब्रिज पर बैठकर रैकी करता और स्कूटी पर अकेली जा रही युवतियों को टार्गेट करके उनके गले से चेन छीनकर फरार हो जाता था। स्नेचर के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।