- प्रदेश के पर्यटन मंत्री मुलु बेरा ने गांधीनगर में “समुद्री सीमादर्शन’ का वर्चुअल उद्घाटन किया
- अबडासा के विधायक प्रद्युमन जाडेजा और कच्छ के कलेक्टर ने बोट राइड को हरी झंडी दिखाई
- सरक्रीक के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा टूरिजम डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगा
गांधीनगर। “कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा।’ इस कहावत को साकार करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से देश में पहली बार “समुद्री सीमादर्शन’ का आयोजन किया गया है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री मुलु बेरा ने गांधीनगर से इसका वर्चुअल शुभारंभ किया। अबडासा के विधायक प्रद्युमनसिंह जाडेजा और कच्छ के जिला कलेक्टर ने कोटेश्वर तीर्थस्थल के नजदीक लक्की नाला में पहली बोट राइड को हरी झंडी दिखाई। पर्यटन मंत्री मुलु बेरा ने कहा कि गुजरात राज्य पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ जमीन और समुद्री सीमा से जुड़ा है। गुजरात के पर्यटन विभाग द्वारा नडावेट के बाद कच्छ की खाड़ी में सरक्रीक के पास अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा को टूरिजम डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। इसके तहत समुद्री सीमादर्शन का आयोजन किया गया है। कच्छ में लक्की नाला प्रतिबंधित क्षेत्र था, अब इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। यहां आने वाले पर्यटक भारत-पाकिस्तान की सीमा को जोड़ने वाले समुद्री क्षेत्र में बोट राइड का आनंद ले सकेंगे। कच्छ में एडवेंचर टूरिजम की नई शुरुआत हो रही है। बोट राइड का संचालन मेरी टाइम बोर्ड द्वारा किया जाएगा। अभी 6 सीटर, 12 सीटर और 20 सीटर बोट यहां मौजूद है। 6 सीटर की एक बोट को शुरू की गई है। समुद्र में आने वाले ज्वार-भाटा को ध्यान में रखकर बोट का संचालन किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में पर्यटकों के लिए और भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। जिसमें फ्लोटिंग जेट, वॉच टावर, मरी इंटरप्रीटेशन सेंटर, मेन्ग्रुव वाॅक, फूड किओस्क, इन्फार्मेशन सेंटर, कन्वेंशन सेंटर, पब्लिक यूटिलिटी, बीएसएफ इंररेक्शन फेसििलटी, भूंगा रिसोर्ट, एडवेंचर पार्क, नेचर ट्रेल्स शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट में गुजरात पर्यटन विभाग के साथ बीएसएफ, वन विभाग और गुजरात मेरीटाइम बोर्ड भी सहभागी है। इस प्रोजेक्ट से कच्छ में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में बोट राइड के साथ पर्यटकों को समुद्र में मौजूद टापुओं पर भी ले जाने की योजना है। पर्यटकों को मेन्ग्रूव के जंगलों में भी घुमाया जाएगा। पर्यटक बोट राइड के साथ मेन्ग्रुव सफारी का आनंद भी ले सकेंगे। पर्यटक पर्यटन विभाग के नारायण सरोवर, तोरण होटल से बोट राइड की बुकिंग करवा सकते हैं।


