वडोदरा। पुलिस और नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने हाथीखाना की दुकानों में दबिश देकर 11 लाख रुपए का नकली मसाला जब्त किया है। गुरुकृपा ट्रेडर्स के मालिक पहलाज नेहला के खिलाफ पिछले साल 82 किलो मिलावटी मिर्च रखने का केस दर्ज हुआ था।
लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ने शिक्षा संस्थानों के आसपास की दुकानों, ठेलों में जांच करने का आदेश दिया था। एसओजी की टीम ने 45 दुकानों की जांच करके सेम्पल लिया था। इसी बीच एसओजी के इंस्पेक्टर वीएस पटेल को नकली मसाला बेचने की खुफिया जानकारी मिली। पुलिस ने नगर निगम की टीम को साथ लेकर हाथीखाना में पहलाज नेहल की दुकान गुरुकृपा ट्रेडर्स और कमलेश पारसमल अलवाणी की राधिका मसाला में छापेमारी की।
इस दौरान दोनों दुकानों से 2138 किलो मिलावटी मिर्च पाउडर, 338 किलो हल्दी, 36,800 किलो धनिया पाउडर जब्त किया गया। इसकी कुल कीमत 11 लाख रुपए है। सेम्पल की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस दोनों दुकानदारों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।