अहमदाबाद। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद में 19वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स का उद्घाटन किया। इस दाैरान प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज युवकों को स्पोर्ट्स से लेकर स्पेश पर अपना कौशल दिखाने का मौका मिल रहा है। अमृतकाल में युवाशक्ति को सशक्त बनाकर राष्ट्र का विकास करने का प्रधानमंत्री का ध्येय साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा ग्रास रूट टेलेन्ट सर्च प्रोग्राम गुजरात में हो रहा है। युवकों को खेलकूद में कैरियर बनाने के लिए राज्य सरकार ने बजट में विशेष प्रावधान किया है। साल 2002 के बजट में खेलकूद के लिए 2.5 करोड़ का प्रावधान था, जो इस साल के बजट में बढ़कर 376 करोड़ हो गया है। साल 2010 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल महाकुंभ का शुभारंभ कराया गया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद खेलो इंडिया की शुरुआत भी उन्होंने ही कराई है। मुख्यमंत्री पटेल ने बताया कि इस साल खेल महाकुंभ-2.0 में 66 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, इसमें 44 लाख खिलाड़ियों की उम्र 17 साल से भी कम है।
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि अहमदाबाद में खेल का भव्य आयोजन गुजरात के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि गुजरात एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जिसने 100 दिनों से भी कम समय में नेशनल गेम्स का भव्य आयोजन किया था। खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। संघवी ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में खेल महाकुंभ के बजट को बढ़ाकर उसमें नए खेलों काे शामिल किया गया है। शक्तिदूत योजना के जरिए खिलाड़ियों की मदद की जा रही है, यही कारण कि गुजरात अनेक खेलों में अव्वल है।
बता दें, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात के सहयोग से एथलेटिक्स ऑफ इंडिया द्वारा 16 से 18 फरवरी तक 19वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया है। इसमें देश के 31 राज्यों के 616 जिलों के 5000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। अंडर-14 और अंडर-16 कैटेगरी में 3365 युवक और 2193 युवतियां हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों के 1105 कोच भी खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहेंेगे।


