सूरत। परवत पाटिया में मॉडल टाउन के पास सड़क हादसे में 10वीं के होनहार छात्र की मौत हो गई। लिंबायत में मदीना मस्जिद के पास खानपुरा स्ट्रीट में रहने वाले मंजूर आलम का 17 साल का बेटा समसुल दसवीं में पढ़ता था। समसुल बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा था। गुरुवार को सुबह स्कूटी लेकर मॉडल टाउन के पास ट्यूशन पढ़ने जा रहा था, तभी लिंबायत में संगल सर्किल के पास बेकाबू ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही लिंबायत पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।