प्रयागराज। बसंत पंचमी पर गंगा, यमुना और विलुप्त सरस्वती के संगम तट पर स्नानार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। चार लाख से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। रात एक बजे से ही लोग संगम में स्नान करने लगे थे। सुबह होते ही भीड़ बढ़ गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात थी। प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है। यहां भारी संख्या में कल्पवासी मौजूद हैं। अमावस्या के बाद बसंत पंचमी पर भारी संख्या में लोग गंगा और संगम में स्नान करते हैं। प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, भदोही, संत रविदास नगर, वाराणसी, कौशाम्बी एवं आसपास के जिलों के लोग भारी संख्या में गंगा में स्नान करने आते हैं। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण ने बताया कि बसंत पंचमी पर लोगों की भीड़ बढ़ गई थी। लोग शांतिपूर्वक गंगा और संगम में स्नान कर रहे हैं। बसंत पंचमी पर रोडबेज बसों और स्पेशल ट्रेनों की विशेष व्यवस्था की गई थी।