Sunday, March 16, 2025
Homeराजकोटजामनगर के धारागढ़ में बारातियों से भरा आइसर टेम्पो पलटा, 1 की...

जामनगर के धारागढ़ में बारातियों से भरा आइसर टेम्पो पलटा, 1 की मौत, 40 से अधिक घायल

जामनगर। लालपुर तहसील के मेमाणा गांव से बाराती आइसर टेम्पो में बैठकर भाणवड़ के भेनकवड गांव में जा रहे थे। सुबह करीबन 8:00 बजे धारागढ़ के पास टेम्पो पलट गया। हादसे में एक बाराती की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक बाराती घायल हो गए।
लालपुर तहसील के मेमाणा गांव में रहने वाले भरवाड़ परिवार के 50 से अधिक सदस्य आइसर टेम्पो में बैठकर शादी समारोह में जा रहे थे। टेम्पो में महिला, पुरुष और बच्चे भी बैठे थे। धारागढ़ के पास पहुंचते ही धमाके के साथ टायर फट गया और टेम्पो सड़क से नीचे उतरते हुए पलट गया। टेम्पो में बैठे लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में गंभीर रूप से घायल मालाभाई पुत्र हमीर झुझा(48) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जामनगर के जीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही भाडवण पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments