सूरत। वेलेन्टाइन डे पर सूरत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। किराएदार युवती मकान मालिक से प्रेम का स्वांग रचाते हुए 97 लाख रुपए लेकर फरार हो गई। वाकया शहर के वेडरोड इलाके का है। लूट का शिकार युवक मकान बेचकर 96लाख, 44ा हजार रुपए घर में रखा था। इस बारे में चौक बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
वेडरोड विरामनगर सोसाइटी में स्थित सिद्धि विनायक अपार्टमेंट में रहने वाले दिलीप पुत्र धनजी उकाणी(37) अकेले रहते हैं। एक साल पहले उनकी पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। इसी बीच कृष्ण कुंज सोसाइटी में उन्हीं के मकान में किराए पर रहने वाली जयश्री नामक युवती से प्रेम हो गया। जयश्री ने दिलीप से कहा कि वह अपने पति दिनेश से तलाक लेकर उनसे शादी करके साथ रहेगी। इसके बाद दो बच्चों को लेकर वह दिलीप के घर आकर रहने लगी। जयश्री का प्रेमी शुभम भी उससे मिलने आया था। दिलीप के दबाव डालने पर उसने आना बंद कर दिया। दिलीप ने कृष्णकुंज सोसाइटी का मकान 99लाख, 44 हजार में बेचकर सारे रुपए घर में रखे थे। रुपए देखते ही जयश्री की नीयत खराब हो गई। उसने बहानेबाजी करके दिलीप से कहा कि दोनों बच्चों को उसके पति के पास पहुंचा दे। दिलीप दोनों बच्चों को ऑटोरिक्शा में बिठाकर दिनेश के घर चले गए। इसी बीच जयश्री बैग में रुपए लेकर फरार हो गई। दिलीप वापस आए तो दरवाजा खुला था। उन्होंने बैग चेक की तो रुपए नदारद थे। दिलीप से जयश्री की काफी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला। जयश्री और उसके प्रेमी शुभम का मोबाइल भी बंद है। पीड़ित दिलीप की शिकायत पर चौक बाजार पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि दिलीप का कृष्ण कुंज सोसाइटी में पुश्तैनी मकान था। नीचे के कमरे में जयश्री 10 और 6 साल के दो बच्चों और प्रेमी शुभम के साथ रहती थी। उसने अपने पति दिनेश को पहले ही छोड़ दिया था। इसी बीच जयश्री ने प्रेम करने का स्वांग रचाते हुए दिलीप को अपने जाल में फंसाया। वह प्रेमी को भगाकर दिलीप के साथ रहने लगी और दो करोड़ का मकान 96 लाख रुपए में बेचवा दिया। युवती का लोकेशन मुंबई में मिलने के बाद पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने रवाना हो गई है।