अहमदाबाद। यहां के मणिनगर में कंस्ट्रक्शन साइट पर बड़ा हादसा सामने आया है। भवन निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से 5 मजदूर नीचे दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। मिट्टी में दबे 4 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। एक मजदूर को निकालने का काम चल रहा है।
मणिनगर में आईसीआईसीआई बैंक के नजदीक कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माण कार्य चल रहा था, तभी मिट्टी धंस गई। मिट्टी के नीचे दबे मजदूरों को एलजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।