अहमदाबाद। अंबाजी में पांच दिवसीय परिक्रमा महोत्सव चल रहा है। अंबाजी और गब्बर में दर्शन करने वाले भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। इस दौरान विधानसभा सत्र के बीच भाजपा और कांग्रेस के सभी विधायक 15 फरवरी को अंबाजी का दर्शन करने जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी की ओर से दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
बनासकांठा जिला प्रशासन और अंबाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंत्रिमंडल और विधायकों के लिए 15 फरवरी को विशेष व्यवस्था की गई है। विधायकों के अंबाजी जाने के कारण 15 फरवरी को विधानसभा का सत्र बंद रहेगा। विधायकों को गांधीनगर से अंबाजी ले जाने के लिए 4 वॉल्वो बस की व्यवस्था की गई है। 15 फरवरी को दोपहर में सभी विधायक बस में बैठकर अंबाजी दर्शन करने के लिए रवाना होंगे। सभी विधायक शाम को आरती और महाप्रसाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे की वजह से आगामी 22, 23 और 24 फरवरी को विधानसभा का सत्र नहीं चलेगा।
अंबाजी शक्तिपीठ की पांच दिवसीय परिक्रमा कार्यकम के पहले दिन 2 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन किए। भक्तों के आने-जाने के लिए पांच जिलों में 750 बसों की व्यवस्था की गई है। अंबाजी में भक्तों के लिए नि:शुल्क बस सेवा, भोजन, नास्ता आदि की व्यवस्था की गई है। यहां पांच दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। परिक्रमा पथ पर भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।