अबू धाबी। बुधवार को दोपहर में अबू धाबी में बने मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी में बीएपीएस(बोचासणवासी श्री अक्षरधाम पुरुषोत्तम स्वामी नारायण) मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बीएपीएस के 1500 मंदिरों में एक साथ आरती की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी के मंदिर में आरती की। अबू धाबी में पत्थरों से बना यह पहला मंदिर है। 27 एकड़ में बने मंदिर में 700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मंदिर के उद्घाटन अवसर पर फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय, अक्षय कुमार भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बीएपीएस के गुरु महंत स्वामी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मंदिर का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यूएई की धरती ने मानव इतिहास का स्वर्णिम अध्याय लिखा है। बसंत पंचमी मां सरस्वती का पर्व है। मुझे आशा है कि मंदिर अच्छे भविष्य के लिए बसंत का स्वागत करेगा। यह मंदिर वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का बखान करते हुए कहा कि मंदिर का सपना साकार करने में सबसे बड़ी भूमिका राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की है। यूएई के राष्ट्रपति ने 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया। भारत और यूएई की दोस्ती पूरी दुनिया में विश्वास के रूप में देखी जाती है। पीएम मोदी ने इस दौरान राम मंदिर का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भगवान ने मुझे जो समय दिया है, उसका एक-एक क्षण, भगवान ने मुझे जो शरीर का एक-एक कण दिया है, वह सिर्फ मां भारती के लिए है। देश के 140 करोड़ लोग मेरे आदर्श हैं. मुझे मां भारती का पुजारी होने पर गर्व है।
