अहमदाबाद। शादी समारोह में खाना खाने के बाद वर-वधू समेत 45 बारातियों की रास्ते में तबीयत खराब हो गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजपीपला से बाराती अहमदाबाद निकोल शादी समारोह में आए थे। शादी होने के बाद वर-वधू समेत बाराती बस में राजपीपला जा रहे थे, रास्ते में अचानक बारातियों की तबीयत खराब होने लगी। नडियाद टोल टैक्स के पास बस रोककर 108 एंबुलेंस से बारातियों को अस्पताल ले जाया गया। बाराती शादी समारोह में दूध से बने जूस और हलवा खाए थे। इसके अलावा कन्या पक्ष के पांच लोगों को भी फूड प्वाइजनिंग के कारण इलाज के लिए मणिनगर के एलजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हिमांशु भावसार बस और कार में परिवार-रिश्तेदारों के साथ राजपीपला से बारात लेकर अहमदाबाद आए थे। कन्या की विदाई होने के बाद बाराती बस में सवार होकर वापस राजपीपला जा रहे थे, रास्ते में अचानक 45 बारातियों की तबीयत खराब हो गई। बारातियों के पेट में दर्द और उल्टी होने लगी। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।