नई दिल्ली/ अहमदाबाद। बिलकिस बानो केस के दोषियों को वापस जेल भेजने के मामले पर गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। गुजरात सरकार ने कोर्ट से गुजरात सरकार के खिलाफ कड़ी टिप्पणियों को हटाने की भी मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने 8 जनवरी को बिलकिस बानो की याचिका पर 11 दोषियों को रिहाई के 17 महीने बाद वापस जेल भेजने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में गुजरात सरकार के समय से पहले दोषियों की रिहाई के आदेश को रद्द कर दिया था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के खिलाफ कड़ी टिप्पणी भी की थी। अब राज्य सरकार ने उस टिप्पणी को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। गुजरात सरकार ने कहा कि उसने सुप्रीम केार्ट के 2022 के आदेश के अनुसार ही काम किया है। सरकार फैसला शक्ति का दुरुपयोग नहीं है।