राजकोट। मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मौलाना को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किसा है। पुलिस ने बताया कि जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने के लिए मौलाना को 40 हजार रुपए नकद चुकाए गए थे। मौलाना मुफ्ती और दो आयोजकों के खिलाफ इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। जूनागढ़ क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है। मौलाना मुफ्ती को पूछताछ के लिए मोडासा ले जाया गया है। भचाऊ अदालत में जमानत मिलने के बाद अरावली पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार किया है। मोडासा पुलिस ने मौलाना मुफ्ती को कोर्ट में पेश करके पांच दिन की रिमांड पर लिया है। मौलाना ने 24 दिसंबर को मोडासा में भी भड़काऊ भाषण दिया था। बता दें, गत 31 जनवरी को मौलाना मुफ्ती ने जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण दिया था। इसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।