नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए। वह अरब के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से चर्चा करेंगे और 14 फरवरी को अबू धाबी में पहले हिन्दु मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अरब में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। स्वामी नारायण संप्रदाय की ओर से अबू धाबी में पहला हिन्दू मंदिर बनाया गया है। इसकी दीवारों को भारतीय संस्कृति को उकेरा गया है। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को दोपहर में कतर की राजधानी दोहा जाएंगे। इस दौरान कतार के अमीर शेख तमीम बिन हमाद और अन्य महानुभावों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी कतर यात्रा है। विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दुबई में आयोजित वर्ल्ड गवर्नमें समिट-2024 में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहेंेगे और समिट को संबोधित करेंगे।