सूरत। एसवीएनआईटी (सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में सोमवार को शाम 5:00 बजे 20वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और राज्यपाल आचार्य देवव्रत विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। दीक्षांत समारोह वीर नर्मद यूनिवर्सिटी के कन्वेंशन हॉल में आयोजित हो रहा है। इस दौरान एसवीएनआईटी के 12 विभागों के 1434 छात्रों को डिग्रियां दी जाएंगी। 22 छात्रों और 6 छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहली बार सूरत आ रही हैं।