मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसी बीच पीछे से आ रही कार बस से टकरा गई। हादसे में दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। कार में सवार 5 लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना की जानकार मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे में बस और कार जलकर खाक हो गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।