सुरेन्द्र नगर। सुरेन्द्र नगर जिले में बुबवाणा के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर की ट्राॅली बिजली के तार से टकरा गई। करंट लगने से ट्रॉली में सवार तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह मजदूर झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही दसाणा थाने के सब इंस्पेक्टर वीआई खडिया टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाटडी के सरकारी अस्पताल मंे रवाना कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया। पाटडी के प्रांत अधिकारी, तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। मजदूर ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठकर खेत में काम करने जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।