इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में 7,500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी महाकुंभ में हिस्सा लिया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपका सेवक बनकर आया हूं। यहां हो रहे विकास कार्यों से पता चलता है कि डबल इंजन सरकार तेजी से काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा इस बार भाजपा अपने दम पर 370 सीटें जीतेगी।
प्रधानमंत्री मोदी झाबुआ की सीमा पर स्थित राजस्थान अौर गुजरात के आदिवासियों को भी आकर्षित करने का प्रयास किया। जनसभा संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने रोड शो किया और खुली जीप में सवार होकर सभास्थल पहुंचे। लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। पीएम मोदी ने आहार अनुदान योजना के तहत दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त वितरित की। इसके साथ ही स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित किए। इससे लोगों को उनकी जमीन के अधिकार के लिए दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध होंगे। पीएम मोदी ने झाबुआ में सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास किया।