गांधीनगर। राज्य सरकार ने विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि गुजरात में पिछले दो वर्षों में 32,590 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए गए। इसकी बाजार कीमत 5338 करोड़ रुपए है। ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने अंतरराज्यीय अभियान चलाया था। देवभूमि द्वारका और वडोदरा से जब्त ड्रग्स के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ड्रग्स की तस्करी को रोकने के ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इन दोनों जिलों में पिछले दो सालों में 100 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सीमावर्ती देवभूमि द्वारका और वडोदरा जिले में अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले ओडिसा के दो भाइयों अनिल और सुरेश को गिरफ्तार करके एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रदेश में पहली बार इनकी संपत्ति जब्त की गई है।