सूरत। बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में फरार वसीम पार्सल को पीसीबी की टीम ने मीठी खाड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। लिंबायत में रमाबाई चौक में रहने वाले वसील पार्सल के खिलाफ सलाबतपुरा थाने में 4, लिंबायत में 4 और डीसीबी में रंगदारी का एक केस दर्ज है। साल 2009 में वसील पार्सल को जिलाबदर किया था। इसके अलावा उस पर पासा के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। पिछले बिल्डर से रंगदारी मांगने पर लिंबायत थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, वसीम पार्सल तब से फरार था। पुलिस वसील पार्सल को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।