वडोदरा। नगर निगम ने नवायार्ड में दो महीने पहले ही नई सड़क बनाई है। नई सड़क के बीचोबीच जेटको ने गड्ढा खोद दिया। स्थानीय नगर सेवक जहा भरवाड ने उसी गड्ढे में बैठक कर जेटकाे का विरोध किया। वहीं, वार्ड के दूसरे पार्षद हरीश पटेल ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। हरीश पटेल ने कहा कि बार-बार मांग करने के बाद नगर निगम ने नवावार्ड में सड़क बनाई है। सड़क खोदने के लिए लिखित मंजूरी लेनी जरूरी है। पांच साल तक नई सड़क की गारंटी है। वहीं, जेटको कंपनी ने मनमानी करते हुए दो महीने पहले बनाई गई सड़क के बीचोबीच गड्ढा खोद दिया है। पार्षद ने नई सड़क खोदने की मंजूरी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।