सूरत। प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच (पीसीबी) ने पोरबंदर के उद्योग नगर पुलिस थाने में एनडीपीएस के मामले में 2 महीने से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पोरबंदर की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप काे खुफिया जानकारी मिली थी कि एनडीपीएस के मामले में दो महीने से फरार आरोपी गिरीश उर्फ मामा परमार सूरत में है। पोरबंदर की पुलिस ने सूरत पीसीबी को आरोपी की जानकारी दी थी। पीसीबी की टीम ने पोरबंदर के आरोपी गिरीश उर्फ मामा को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी जहांगीरपुर में उगत कैनाल रोड के राम रेजिडेंसी में रहता है। आरोपी अमरेली जिले का मूल निवासी है। पीसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार करके पोरबंदर पुलिस के हवाले कर दिया।