नवसारी। एसओजी की टीम ने वांसदा तहसील के मानकुनिया गांव से असलहे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। असलहे की कीमत 10 हजार रुपए आंकी गई है। एसओजी की टीम ने खुफिया सूचना पर मानकुनिया गांव में रहने वाले लालजी पुत्र गोमजेभाई धनगर(उम्र-48)और सुरेश पुत्र मंछुभाई धनगर(45) के घर से दो असलहा बरामद किया है। आरोपी के बाद असलहा रखने का लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने असलहा जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नवसारी एसओजी ने मानकुनिया गांव से असलहे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया
RELATED ARTICLES