सूरत। सारोली में अंबाबा कॉलेज के पास टेम्पो चालक ने स्कूटी पर जा रही दो बहनों को टक्कर मार दी। हादसे में बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल छोटी बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर टेम्पो लेकर मौके से फरार हो गया।
नियोल गांव के हलपतिवास मोहल्ले में रहने वाले प्रवीण बालू राठौड़ की दो बेटियां आयुषी और सीमा स्कूटी से घर आ रही थी। छोटी बेटी सीमा स्कूटी चला रही थी, तभी अंबाबा कॉलेज से नियोल गांव जाने वाले रास्ते पर कॉलेज के गेट नं.3 पर नियोज से आ रहे टेम्पो चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टेम्पो की टक्कर लगते ही दोनों बहनें स्कूटी लेकर सड़क पर गिर गई। सिर में चोट लगने से आयुषी की मौके पर मौत हो गई, जबकि सीमा घायल हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर टेम्पो लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।