अहमदाबाद। जूनागढ़ की अदालत से मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को जमानत मिल गई, पर सुरक्षा कारणों से उन्हें अभी जेल ही रहना होगा। वहीं, दूसरी ओर कच्छ पुलिस भी उन्हें गिरफ्तार करने आई है। पुलिस मौलाना को गिरफ्तार करके पूछताछ करेगी। कच्छ के सामखियाणा में भी मौलाना के खिलाफ केस दर्ज है। मौलाना मुफ्ती को जूनागढ़ केस में जमानत मिल गई है। वह जब राजकोट जेल में एंट्री कराने आएंगे तो कच्छ पुलिस ने अपने कब्जे में लेगी। एक दिन की रिमांड पूरी होने के बाद मौलाना समेत तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था।
मौलाना के वकील शकील शेख ने बताया कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 15 हजार रुपए के मुचलके पर सशर्त जमानत दी है। बता दें, गत 31 जनवरी काे जूनागढ़ के नरसिंह स्कूल के मैदान में नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मंुंबई से मौलाना मुफ्ती को बुलाया गया था। मौलाना ने कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण दिया था। इसके बाद मौलाना समेत तीन लोगों के खिलाफ बी-डिवीजन थाने में केस दर्ज कराया गया था। जूनागढ़ पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक यूसुफ मलिक और अजीम ओडेदरा को गिरफ्तार किया था। गुजरात एटीएस ने मौलाना को मुंबई से गिरफ्तार किया था। मौलाना को मुंबई से अहमदाबाद लाने के बाद जूनागढ़ ले जाया गया था।