सूरत। कापोद्रा में बूटभवानी मंदिर के पास युवक ने बाइक पर बैठकर दोस्तों के साथ जा रही छात्रा को लात से मारकर पहले नीचे गिराया फिर खुलेआम चाकू मारकर घायल कर दिया। हमले के बाद भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हमलावर को पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर हमलावर और युवती की चार साल से दोस्ती थी। युवती ने पिछले एक महीने से फोन पर बातचीत करना बंद कर दिया था। इससे हमलावर नाराज हो गया और मौका पाते ही छात्रा को चाकू से मारकर घायल कर दिया। युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा के सिर में चार टांके लगे हैं।
पुलिस ने बताया कि कापोद्रा में रहने वाली छात्रा वेसू के महावीर कॉलेज में पढ़ती है। काॅलेज से दो दोस्तों के साथ बाइक पर बैठकर घर आ रही थी, तभी ऑटोरिक्शा से एक युवक नीचे उतरा और बाइक पर इतने जोर से लात मारा कि तीनों नीचे गिर गए। इसके बाद युवक ने छात्रा को चाकू मार दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों की पिछले चार साल से सोशल मीडिया पर दोस्ती थी। हमलावर का नाम रॉकी वसावा है। छात्रा ने एक महीने से फोन पर बातचीत करना बंद कर दिया तो वह गुस्से में आ गया। कापोद्रा पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।