वलसाड। यहां के पानरेना गांव में पिछले तीन माह से तेंदुआ डेरा डाले हुए है। लोग तेंदुए के डर से घर से बाहर नहीं निकलते हैं। वन विभाग से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, पर वन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पानरेना गांव के लोग तेंदुए के डर से खेतों में काम करने भी नहीं जाते हैं। पिछले तीन महीने से नरभक्षी तेंदुआ गांव के चारों ओर चक्कर लगा रहा है। पानरेना और उसके आसपास के गांवों में मवेशियों को मारने की कई घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। पानरेना गांव के जयहिंद चौक में कई बार तेंदुए को घूमते हुए देखा गया है। चौक पर लोगों का लगातार आना-जाना लगा रहता है। इसके बावजूद तेंदुआ यहां दिखाई देता है। इससे ग्रामीण और भयभीत हो गए हैं। लोग शाम होते ही घर के दरवाजे बंद कर लेते हैं। रात में घर से बाहर निकलने से डरते हैं।
वलसाड के पानरेना गांव में तेंदुए के डर से लोगों ने घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया
RELATED ARTICLES