अहमदाबाद। गुजरात बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करते समय गलतियां करने पर पिछले दो साल में 9218 शिक्षकों को पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसमें से 2657 शिक्षकों ने अभी तक जुर्माने की कुल रकम 55 लाख रुपए जमा नहीं कराया है।
विधानसभा सत्र में पूछे गए सवाल के जवाब में शिक्षामंत्री ने बताया कि पिछले दो साल में 10वीं कक्षा में 3350 और 12वीं कक्षा में 5868 शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने में गलतियां की है। शिक्षा विभाग ने दोनों कक्षाओं में क्रमश: 48 लाख और 1.02 करोड़ का जुर्माना लगाया था। अधिकांश शिक्षकों ने जुर्माने की रकम जमा करवा दी है। 10वीं में 787 और 12वीं में 1870 शिक्षकों ने जुर्माने की कुल रकम 55 लाख रुपए अभी तक जमा नहीं करवाई है। रुपए जमा न करने वाले शिक्षकों को नोटिस दिया गया है।