अहमदाबाद। भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती सलमान अजहर को गुजरात एटीएस की टीम मुंबई से गिरफ्तार करके अहमदाबाद ले आई थी। मौलाना को अहमदाबाद से जूनागढ़ ले जाया गया। पुलिस ने मौलाना की मेडिकल जांच करवाई है। पुलिस मंगलवार को मौलाना मुफ्ती को कोर्ट में पेश करेगी। मौलाना को अहमदाबाद से जूनागढ़ ले जाने से पहले पुलिस परेड ग्राउंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस ने लाेगों ने अफवाह न फैलाने की अपील की है।
जूनागढ़ के एसपी हर्षद मेहता ने बताया कि 31 जनवरी को नरसिंह स्कूल के मैदान में नशामुक्ति कार्यक्रम के लिए रात 8:00 से 10:00 बजे तक लाउड स्पीकर लगाने की मंजूरी ली गई थी। नशामुक्ति के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अायोजकों ने कार्यक्रम में मुंबई से मौलाना मुफ्ती को बुलाया था। एसपी ने बताया कि मौलाना ने कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मौलाना के खिलाफ बी-डिवीजन थाने में आईपीसी की धारा 153(बी), 505(जे), 188 और 114 के तहत केस दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने कार्यक्रम का आयोजन करने वाले महमंद यूसुफ मलिक, अजीम ओडेदरा पर कार्रवाई करते हुए पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आयोजकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।