सूरत। बिजली के तार पर सूखने के लिए साड़ी डाल रही करंट लगने से झुलस गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित महिला ने पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उससे जान-बूझकर बिजली के तार पर साड़ी सूखने के लिए डलवाया जाता था, ताकि करंट लगने से उसकी मौत हो जाए। बिजली के तार पर साड़ी डालने के चक्कर पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई है। झुलसने के बाद ससुराल वालों ने इलाज कराने के बदले उसे उसके मायके भिजवा दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
गोडादरा में एसएमसी गार्डन के पास श्याम सृष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले ओम प्रकाश सहदेव परीक की बेटी दुर्गा की शादी साल 2013 में तेलंगाना के निजामाबाद के बंटू गणेश बिल्डिंग में रहने वाले प्रशांत मानिकचंद तिवारी के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति प्रशांत, सास विमला और ननंद संध्या दहेज के लिए उसे परेशान करने लगे थे। पति प्रशांत उसके साथ मारपीट करता था। उसके घर के पास से ही बिजली की लाइन गई है। तार में करंट होने के बावजूद ससुराल वाले उससे उसी पर सूखने के लिए साड़ी डलवाते थे। एक दिन वह लोहे की पाइप लेकर तार से साड़ी उतरने गई, तभी उसे करंट लग गया। वह गंभीर रूप से झुलस गई। हालत ज्यादा गंभीर होने के बाद ससुराल वालों ने दुर्गा को उसके मायके सूरत भेज दिया। सूरत आने के बाद दुर्गा ने पति प्रशांत, सास विमला और ननद संध्या के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है।