सूरत। नवसारी बाजार में रहने वाली महिला प्रसव पीड़ा होने पर सिविल अस्पताल आई थी। महिला की हालत काफी गंभीर थी। नर्सिंग स्टाफ ने दुपट्टे और साड़ी से घेरा बनाकर रास्ते पर ही महिला का प्रसव कराया। नवसारी बाजार में रहने वाले अनिल राठौड़ की पत्नी पूनम को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। मंगलवार को सुबह उसकी मां गीताबेन आॅटोरिक्शा में बिठाकर सिविल अस्पताल ले आई थी। आॅटोरिक्शा से नीचे उतरकर पैदल वार्ड की ओर जाते समय उसे तेज पीड़ा होने लगी तो वह ओर्थोपैडिक विभाग के पास ही जमीन पर बैठ गई। नर्सिंग काउंसिल के इकबाल कड़ीवाल किसी काम से वहां से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर पूनम पर पड़ी। इकबाल कड़ीवाला ने तुरंत नर्सिंग स्टाफ को बुलाया। नर्सिंग स्टाफ ने दुपट्टे और साड़ी से घेरा बनाकर रास्ते पर ही प्रसव कराया। पूनम ने बेटी को जन्म दिया। नर्स हंसाबेन ने नवजात शिशु की पीठ थपथपाई तो वह रोने लगी। प्रसव होने के बाद मां-बेटी को वार्ड में भर्ती कराया गया। पूनम ने तीसरी संतान का जन्म दिया। उसका पति मंडप डेकोरेशन का काम करता है।