राजकोट। प्रदेश में मां कार्ड के तहत मरीजों का इलाज करने वाली अस्पतालों के डाॅक्टरों ने 9 फरवरी से हड़ताल पर उतरने की चेतावनी दी है। सरकार मां कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं की 650 करोड़ रुपए अस्पतालों को नहीं चुका रही है। इससे अस्पताल और डॉक्टरों में भारी नाराजगी है। 9 फरवरी तक इसका निराकरण नहीं हुआ तो डॉक्टर हड़ताल करके विरोध प्रदर्शन करेंगे। इससे मरीजों की परेशानी और बढ़ जाएगी। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना का कार्ड बनवाने वाले मरीजों का अस्पतालों में मुफ्त इलाज होता है। गरीब और मध्यम वर्ग के लिए यह कार्ड आशीर्वाद साबित हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर डॉक्टर सरकार के ढुलमुल रवैए से परेशान हैं। सरकार अस्पतालों को पैसे चुकाने में आनाकानी कर रही है। डॉक्टरों के कहना है कि पिछले लंबे समय से इन योजनाओं में मिलने वाली रकम बंद हो गई है। इतना ही नहीं सरकार बिल में 30 से 70 प्रतिशत की कटौती करके अस्पतालों को रकम चुका रही है। रुपए न मिलने के कारण अस्पतालों की परेशानी बढ़ गई है।
हालांकि डॉक्टरों की हड़ताल में आईएमए शामिल नहीं होगा। आईएमए का कहना है कि जल्द ही बैठक करके डॉक्टरों की हड़ताल में शामिल होने या न होने का निर्णय लिया जाएगा। वहीं, हड़ताल पर उतरने वाले डॉक्टरों का कहना है कि हमें कमजोर करने के लिए यह षडयंत्र रचा जा रहा है। यह हमारे हक की लड़ाई है।