सूरत। शहर और ग्रामीण इलाकों में कामर्शियल गैस सिलेंडर की चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को सिंगणपोर डभोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें एक ऑटोचालक भी शामिल है। पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी सर्विलेंस स्टाफ के हेड कांस्टेबल महेश, कांस्टेबल आलकू को खुफिया सूचना मिली कि कामर्शियल गैस सिलेंडर की चोरी करके कुछ लोग ऑटोरिक्शा में उसे बेचने जा रहे हैं। पुलिस ने अमित कैलाशी शर्मा और विश्वंभर बाबूलाल ब्राह्मण को गिरफ्तार करके उनके पास से चार कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि विजय राज सर्किल के पास कृष्णा इडली सांभर नामक दुकान से इन सिलेंडरों की चोरी की है। आरोपी गैस सिलेंडर गणेश सदाशिव बोरीकर को बेचने जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी वे गैस सिलेंडर चुराकर गणेश को बेच चुके हैं। पुलिस की टीम ने गणेश के घर दबिश देकर 6 कामर्शियल गैस सिलेंडर जब्त किया है। बदमाशों ने कामरेज और आसपास के इलाकों में गैस सिलेंडर चुराने की बात पुलिस को बताई है। पुलिस ने 24,000 रुपए के 10 गैस सिलेंडर, ऑटोरिक्शा, 3 मोबाइल फोन समेत 2लाख, 77हजार रुपए का सामान बरामद किया है।