मुंबई। मॉडल व एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर झूठी है। शनिवार को पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत नहीं हुई है, कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ऐसा किया था। लोग अब इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर पूनम पांडे की खूब किरकिरी हो रही है। कई फिल्मी सितारों ने भी पूनम पांडे की इस हरकत की आलोचना की है। कुछ ने तो इसे बेशर्मी बताया है। बता दें, पूनम पांडे की मैनेजर ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सर्वाइकल कैंसर से मौत होने की जानकारी दी थी। अब पूनम पांडे इस खबर को अफवाह बता रही हैं। पूनम पांडे का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर से कई महिलाओं की जान जा चुकी है। पूनम पांडे एक और वीडियो जारी करके इस अफवाह के लिए मांफी मांग रही हैं।