मुंबई। फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा की शादी की तैयारी शुरू हाे गई है। आगामी 3 जनवरी को इरा की शादी नूपुर शिखर के साथ होगी। शादी से पहले होने वाले कार्यक्रम शुरू हाे गए हैं। इरा की शादी महाराष्ट्रियन स्टाइल में हाेगी। कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर होने लगे हैं। आमिर खान की पूर्व पत्नी किरन राव भी बेटे आजाद राव के साथ शादी में शामिल हो रही हैं। इरा की शादी में महाराष्ट्रियन केलवन का आयोजन किया गया है। इसमें दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता एक दूसरे को आमंत्रित करते हैं।