फिल्म अभिनेता सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने 24 दिसंबर को शुरा के साथ दूसरी शादी की। शुरा खान मेक-अप आर्टिस्ट हैं। फिल्मी दुनिया में केवल अरबाज और शूरा खान की शादी की चर्चा है। दोनों की शादी की पहली फोटो सामने आई है। पिता की दूसरी शादी के दौरान अरबाज का बेटा अरहान भी मौजूद था। अरबाज खान ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है- परिवार और प्रियजनों की मौजूदगी में जीवन की दूसरी शुरुआत कर रहा हूं। हमें आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है। बताया जाता है कि अरबाज और शुरा खान ने सलमान की बहन अर्पिता खान के घर धूमधाम से शादी की। शादी में कई जानी-मान हस्तियां मौजूद रहीं। बता दें, अरबाज खान शादी से पहले जोर्जिया एन्ड्रिया के साथ रिलेशनशिप में थे। हालांकि दोनों शादी नहीं कर सके। अरबाज की पहली शादी फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोरा के साथ हुई थी। शादी के 19 साल बीतने के बाद दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया।