मुंबई। रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई दे सकती हैं। मर्दानी और मर्दानी-2 की सफलता के बाद दर्शक मर्दानी-3 के आने का इंतजार कर रहे हैं। रानी मुखर्जी ने कहा कि दर्शक मर्दानी-3 को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हालांकि मुझे इस फिल्म को बनाने में कोई जल्दबाजी नहीं है। मैं सही किरदार की तलाश में हूं। किरदार मिलते ही फिल्म पर काम करना शुरू कर दंूगी। मैं मर्दानी-3 बनाने की इच्छुक हूं, पर अच्छी कहानी नहीं मिल रही है। रानी मुखर्जी की मर्दानी फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था। इसमें रानी मुखर्जी ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका में थी।