प्रभास की सलार ने ओपनिंग पर ही धूम मचा दी है। शुक्रवार को फिल्म रिलीज हाेते ही 2023 के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। सलार ओपनिंग वाली टॉप-10 की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। 2023 में अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की जवान के नाम था, जो टूट गया है। सलार के आगे शाहरूख की डंकी फ्लाप हो गई है। प्रशांत नील ने केजीएफ के बाद एक बार फिर से हिंसा और एक्शन वाली फिल्म में अच्छा काम किया है। सलार की एडवांस बुकिंग 48.94 करोड़ रूपए रही। सलार ने ओपनिंग पर रिकॉर्ड 95 करोड़ की कमाई की है। देशभर में 6000 से अधिक स्क्रीन पर सलार को दिखाया जा रहा है।