वडोदरा। जेटको के भर्ती प्रक्रिया रद्द करने के फैसले से नाराज अभ्यर्थी वडोदरा मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। जेटको के एमडी ने छात्र नेता युवराज सिंह जाडेजा समेत अभ्यर्थियों के साथ बैठक की। जेटको पोल टेस्ट दोबारा लेने पर विचार कर रही है। बैठक खत्म होने के बाद युवराज सिंह ने मीडिया को बताया कि जेटको के एमडी और अधिकारी दोबारा परीक्षा लेने पर अड़े हुए हैं। उनके सामने एक विकल्प रखा गया है। अभ्यर्थी पोल टेस्ट दोबारा देने को तैयार हैं, पर लिखित परीक्षा नहीं देंगे। एमडी ने विकल्प पर विचार करने का आश्वासन दिया है। हालांकि इसके लिए भी उन्होंने समय मांगा है। युवराज सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों का आंदोलन चल रहा है। इसे खत्म करने या आगे बढ़ाने का जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। कानूनी विकल्प पर भी विचार हो रहा है। मुख्यमंत्री वडोदरा आने वाले हैं, अभ्यर्थी उनके सामने अपनी मांग रखेंगे। इसके साथ ही गृह राज्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से भी शिकायत करेंगे। अभ्यर्थियों ने 48 घंटे तक आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। 48 घंटे में कोई निर्णय नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ने पर भूख हड़ताल भी करेंगे। बता दें, जेटको में विद्युत सहायकों की भर्ती के लिए हुए पोल टेस्ट में कदाचार सामने आने के बाद भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। इससे अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है।