Friday, March 14, 2025
Homeवडोदराभर्ती प्रक्रिया रद्द करने पर नाराजगी, अभ्यर्थियों का जेटको के वडोदरा कार्यालय...

भर्ती प्रक्रिया रद्द करने पर नाराजगी, अभ्यर्थियों का जेटको के वडोदरा कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन

वडोदरा। राज्य सरकार की विद्युत कंपनी जेटको(गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लि.) ने हाल ही में विद्युत सहायक के 1224 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। 13 मार्च को पोल टेस्ट और 9 सितंबर को लिखित परीक्षा ली गई थी। पोल टेस्ट में कदाचार की बात सामने आने के बाद जेटको ने राजकोट, भरूच और महेसाणा जोन की भर्ती प्रक्रिया रद्द करने की घोषणा की है। इससे अभ्यर्थियों में भारी गुस्सा है। परीक्षा पास करने वाले सैकड़ों अभ्यर्थी गुरुवार को सुबह वडोदरा स्थित जेटको के मुख्य कार्यालय के बाहर जमा हो गए आैर अधिकारियों के निर्णय के खिलाफ रोष जताते हुए भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने के निर्णय को वापस लेने और पास हुए अभ्यर्थियों को अपोइन्टमेंट लेेटर देने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि कदाचार की शिकायत एक अभ्यर्थी ने की है, दूसरे अभ्यर्थियों को कोई शिकायत नहीं है। जेटको ने 9 महीने बाद पोल टेस्ट के साथ लिखित परीक्षा दोबारा लेने की बात करते हुए अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया है।
परीक्षा के कॉल लेटर में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि पोल टेस्ट के बाद मौके पर ही अंक दिए जाएंगे और अगर किसी को कोई आपत्ति है तो उसे मौके पर ही शिकायत करनी होगी। बाद में की गई शिकायत को मान्य नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद जेटको ने एक अभ्यर्थी की शिकायत पर जांच समिति बनाई। अब 9 माह बाद भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की घोषणा की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जेटको जब तक अपने निर्णय को वापस नहीं लेगी तब तक हम यहीं धरने पर बैठे रहेंगे। रेसकोर्स सर्किल पर अभ्यर्थियों के आंदोलन से भारी अफरा-तफरी मच गई। भीड़ को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात हो गया। अभ्यर्थी स्थल से हटने को तैयार नहीं हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments